IPL 2022: बारिश की वजह से एलिमिनेटर मुकाबला थोड़ी देर से भी शुरू हुआ, लेकिन किसे पता था कि आगे तूफान आने वाला है। रजत पाटीदार के नाम का तूफान। जब आईपीएल के इस बड़े मुकाबले में बड़े बड़े धुरंधर बल्लेबाज विराट कोहली, ग्लेन मैक्सवेल और कप्तान फैफ डुप्लेसिस आउट हो गए थे उस वक्त इस अनकैप्ड 28 वर्षीय खिलाड़ी ने इतिहास रच दिया।
Image source-googleIPL 2022 के एलिमिनेटर मुक़ाबले में रजत पाटीदार ने न सिर्फ़ इस आईपीएल में सबसे कम 49 गेंदों पर शतक बनाए बल्कि अकेले दम पर बैंगलोर को इस बड़े मुकाबले में जीत भी दिलाई। इससे पहले आईपीएल के इस सीज़न में केएल राहुल ने 56 गेंदों पर बनाए शतक बनाए थे। आईपीएल के सबसे तेज़ शतक का रिकॉर्ड बैंगलोर के ही क्रिस गेल के नाम है। उन्होंने पुणे वॉरियर्स के विरूद्ध 2013 में सिर्फ़ 30 गेंदों पर शतक जड़ दिया था।
Image source-googleलेकिन आपको बता दें रजत पाटीदार वो खिलाड़ी है जिसे ख़ुद बैंगलोर ने भी 2022 के लिए खिलाड़ियों के ऑक्शन के दौरान नहीं ख़रीदा था। लेकिन जब बैंगलोर की टीम के खिलाड़ी लवनीथ सिसोदिया चोटिल हुए तो आईपीएल के बीच में रजत पाटीदार टीम में जगह दी गई। Image source-google